छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी Duty of executive magistrates at Republic Day celebrations

गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी

बिलासपुर 24 जनवरी 2022

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस ग्राउण्ड बिलासपुर में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

 

 

जारी आदेश के अनुसार सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक वीआईपी प्रवेश द्वार पर सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर श्री हरिओम द्विवेदी, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमती ऋचा सिंह की ड्यटी लगाई गई है।
इसी प्रकार मंच पर उचित व्यवस्था के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार मोर और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री राजकुमार साहू की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार जनसामान्य प्रवेश द्वार एवं वीआईपी सेक्टर हेतु नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमती श्वेता यादव की ड्यूटी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद परिवार सेक्टर के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्रीमती प्रकृति धु्रव की ड्यूटी लगाई गई है।
वीआईपी महिला सेक्टर के लिए नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सीपत श्रीमती नीलिमा अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button