स्विफ्ट कार से 5 लाख का गांजा बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सुजीत कुमार (भा0पु0से0) के निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक अनन्त साहू के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी योगेश देवांगन के पर्यवेक्षण में दिनांक 11.08.2019 को मुखबीर सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहनो की, नेशनल हाईवे 30 मेन रोड़ बोरगांव चौक थाना केशकाल पर, चेक पोस्ट लगाकर वाहनो की सघन जाँच की जा रही थी।
वाहनों की जाँच के दौरान जगदलपुर तरफ से आ रही सिल्वर कलर की स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक DL-5 CD-6440 को रोक कर वाहन में सवार व्यक्तियो से पुछताछ करने पर अपना उन्होंने अपना नाम 1. दीवान सिंह पाल, पिता महराज सिंह पाल, उम्र 30, ग्राम परगेना, तहसील मेहगांव, थाना अमायन, जिला भिंड (म.प्र.), 2. कु. अमू सिंह, पिता रामोतार सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी छिदी, पोस्ट सुन्दरपुरा, थाना लहार, जिला भिंड (म.प्र.), 3. सतीश शर्मा, पिता रामनारायण शर्मा, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम मेहरा, तहसील मेहगांव, थाना अमायन, जिला भिंड (म.प्र.), 4. श्रीमति रीता शर्मा, पति प्रमोद शर्मा उर्फ सोनू शर्मा, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम मेहरा, तहसील मेहगांव, थाना अमायन, जिला भिंड (म.प्र.), का होना बताया।
स्वीफ्ट डिजायर कार की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिग्गी में छुपाकर रखे भूरे रंग के प्लास्टिक टेप से लपेटकर पैकेटो में पैक किया हुआ 22 पैकेट में 105.970 किग्रा. अवैध गांजा बरामद होने पर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ में गिरफ्तार आरोपीगणो ने अवैध गांजा को उड़ीसा से खरीदकर बिक्री हेतु जिला भिण्ड मध्यप्रदेश ले जाना बताया, पकड़े गये गांजे की अनुमानित कीमत 5,00,000/-रूपया है।
आरोपीगणो द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से आरोपीगणो के विरूद्ध थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 93/2019 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।