छत्तीसगढ़समाज/संस्कृति

कवर्धा। दशरंगपुर खुर्द एवम् ग्राम परसहा में श्रीकामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज स्वामी रामस्वरूपाचर्या जी महाराज का होगा आगमन

कवर्धा। (जीवन यादव) क्षेत्र के तीर्थ कहे जाने वाले ग्राम परसाह में कामदगिरी पीठाधीश्वर श्रीमदजगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज स्वामी श्री रामस्वरूपाचर्या जी महाराज जी के पावन मुखारविंद से क्षेत्र वासियों को श्री रामकथा रूपी आशीर्वचन होगा प्राप्त

आपको बता दे की चित्रकूट कामतानाथ से आए कामदगिरी पीठाधीश्वर श्रीमदजगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्या जी महाराज का आगमन आज भोरमदेव में गणेश तिवारी के घर श्री गणेश निलयम में होगा जहा महाराज का निवास आज से 26.01.2022 तक रहेगा। इसके साथ ही कल सोमवार को महाराज जी का आगमन क्षेत्र के पतंजलि किसान सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गणेश तिवारी के घर ग्राम दशरंगपुर खुर्द में होगा।जहां गणेश तिवारी उनके परिवार एवम् समस्त ग्राम वासियों के द्वारा जगद्गुरु जी महाराजजी के पावन पादुका पूजन किया जाएगा। इसके बाद क्षेत्र के तीर्थ कहे जाने वाले मां नर्मदा खंड जहां स्वयं मां नर्मदा ने आगमन लिया ऐसे पवन तीर्थ ग्राम परसाहा में कामतानाथ पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज स्वामी श्री रामस्वरूपाचार्या जी महाराज जी के द्वारा क्षेत्र वासियों को आशीर्वचन प्राप्त कराया जाएगा

अतः आप सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन है की कार्यक्रम में आके कार्यक्रम को सफल बनाए एवम् श्री महाराज जी दिव्य दर्शन,आशीर्वाद एवम् आशीर्वचन प्राप्त करे

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button