जीपीएम पुलिस अधीक्षक ने दी गुंडा बदमाशों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हिदायत, अपराध से मुँह मोड़ने वाले पुराने बदमाशों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये पुलिस ने की पहल
*##जीपीएम पुलिस अधीक्षक ने दी गुंडा बदमाशों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हिदायत, अपराध से मुँह मोड़ने वाले पुराने बदमाशों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये पुलिस ने की पहल
आगामी गणतंत्र दिवस पर्व एवं बसंत पंचमी के परिपेक्ष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो, इस हेतु जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के समस्त आदतन गुंडा बदमाशों को पुलिस
नियंत्रण कक्ष में तलब कर *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा एक-एक कर सभी गुंडा बदमाशों के पूर्व अपराधिक इतिहास एवं वर्तमान में इनकी अपराधों में सक्रियता तथा उनके जीविका उपार्जन के साधनों की जानकारी लेकर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत देकर उन्हें सख्त निर्देश दिया गया कि आगामी पर्व त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का कोई अशांति ना फैलाएं वरना कड़ी कार्रवाई होगी।
इस दौरान पूछताछ में जानकारी मिली कि कई बदमाश ऐसे हैं जिन्होंने कई वर्ष पूर्व से ही अपराध का दामन छोड़ दिया गया हैं। तथा कानून के दायरे में रह कर गुजर बसर कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक श्री बंसल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला को रिकार्ड की समुचित जांच करने के निर्देश दिये जाकर गुंडा बदमाश से नाम हटाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगांवकर, आई. तिर्की, रक्षित निरीक्षक एवं जिले के थाना प्रभारी उपस्थित थे।