छत्तीसगढ़
पुलिया निर्माण की धीमी रफ्तार से कोहका के ग्रामीण परेशान

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ तिल्दा-नेवरा- ग्राम पंचायत कोहका में घुलघुल मार्ग के नाले पर बन रही पुलिया की धीमी रफ्तार से आसपास के ग्रामीणों को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अमन वर्मा ने बताया कि इंजीनियर का कहना है कि पुलिया निर्माण में अभी काफी समय बचा है, जिसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण ने बताया कि शुक्रवार को ही एक बुजुर्ग व्यक्ति बाइक समेत पुलिया पर गिरते-गिरते बचा। गांव के युवाओं की मदद के चलते लोग बाइक अौर साइकिल से पुलिया पार कर पा रहे हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117