छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राहुल परिहार को मिली भाजयुमो में बड़ी जिम्मेदारी नीति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विभाग में बने प्रदेश सह-प्रभारी

भिलाई । राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश, प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू की अनुशंसा पर प्रभारी विकास साहू और सह-प्रभारी राहुल परिहार व सुश्री नाजयि़ा खान ने प्रदेश व जिला सोशल मीडिया टीम व नीति प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार किया। प्रभारियों के साथ साथ सभी जिले केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर के प्रभारियों की भी नियुक्ति की गयी भाजयुमो में नीति, अनुसंधान एवं भाजयुमो के नीति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण का सह प्रभारी नियुक्त होने पर भाजयुमो नेता राहुल परिहार ने राष्ट्रीय नेतृत्व कर रहे एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू जी का आभार जताया साथ ही सभी वरिष्ठ नेताओं एवं जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक अपनी युवा मोर्चा की समस्त टीम का आभार ब्यक्त करते हुए

कहा कि विश्व के सबसे बड़ेप्रशिक्षण सेल का गठन किया गया राजनैतिक संगठन में छत्तीसगढ़ जिसमे प्रभारी विकास साहू और प्रदेश स्तर पर एक और नई बड़ी प्रदेश सह प्रभारी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है  राहुल परिहार ने कहा कि युवा मोर्चा के आज यहां पर हूँ मैं विश्वास राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजश्वी सूर्या दिलाता  हूँ की संगठन ने जो नेतृत्व एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विश्वास जताया है उस पर पूरी अमित साहू की अनुशंसा से यह लग्न निष्ठा से कार्य करूँगा।

Related Articles

Back to top button