शहर विधायक के प्रयासों से शहर के वार्डों में शुरू हुआ आंतरिक विकास सप्ताह भर में ही डेढ़ करोड़ का कार्य हुआ प्रारंभ

दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा के लगातार प्रयासों ने अब शहर में उपजी छाप छोडऩी शुरू कर दी है। एक तरफ जहां 64 करोड़ की लागत से मुख्यमार्ग निर्माण, 14 करोड़ से ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, भव्य ऑडिटोरियम, कामकाजी महिला एवं ट्रांजिट हॉस्टल जैसे मेट्रो सिटी की तर्ज पर बड़े विकास कार्य अपने क्रियान्वयन पर हैं वहीं दूसरी तरफ जनभावनाओं के अनुरूप वार्डों के अंदरूनी विकास के लिए भी विधायक वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा लगातार भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है।
जिस कड़ी में पहले वार्ड 18 शक्ति नगर, 19 कैलाश नगर एवं 21 तितुरडीह की जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए लगभग 1.25 करोड़ से सुदृढ आरसीसी नाली निर्माण का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया जिसके बाद गुरुवार को विकास कार्यों को आगे बढ़ते हुए वार्ड क्रमांक 13 मोहन नगर, वार्ड 10 शंकर नगर एवं वार्ड क्रमांक 1 नयापारा में भी सड़क नाली जैसी मूलभूत जनसुविधाओं के विकास के लिए 20 लाख के कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारंभ कराया।
इस दौरान शंकर नाले निर्माण के लिए वार्ड वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक वोरा एवं महापौर बाकलीवाल का अभिनंदन कर धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री वोरा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार दुर्ग शहरी क्षेत्र में विकास के नए आयाम गधे जा रहे हैं। आने वाले समय में आम जनता को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बेहतर सुविधारन दिलाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।