छत्तीसगढ़

कोरिया : अंतरराज्यीय बैरियर घुटरीटोला में अवैध धान आवक की जांच और कोविड कांटेक्ट ट्रेसिंग Korea: Investigation and Kovid contact tracing of illegal paddy arrivals in the interstate barrier Ghuritola

श्री जायसवाल जिला ब्यूरो

कोरिया : अंतरराज्यीय बैरियर घुटरीटोला में अवैध धान आवक की जांच और कोविड कांटेक्ट ट्रेसिंग

 

कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बैरियर में तैनात परिवहन, आबकारी, वन और पुलिस के जवानों को अवैध धान परिवहन पर दिए ज़रूरी दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य कर्मियों से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग की ली जानकारी

स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेन्द्रगढ़ के उन्नयन कार्य का किया अवलोकन, कहा – बच्चों को उत्कृष्ट शैक्षणिक अधोसंरचना प्रदान करने की शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करे

कोरिया : कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने आज अंतरराज्यीय बैरियर घुटरीटोला में अवैध धान आवक की जांच और कोविड कांटेक्ट ट्रेसिंग का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बैरियर में तैनात परिवहन, आबकारी, वन और पुलिस के जवानों को अवैध धान परिवहन की जांच और कार्यवाही की जानकारी लेकर ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धन खरीदी अपने अंतिम चरण में है। इस दौरान बाहर से धान केंद्रों में खापने की ज्यादा संभावना रहती है। अवैध धान परिवहन को रोकने राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीमें नाकों, चेकपोस्ट के साथ ही छोटे रास्तों पर भी निगरानी करें। हिस्ट्रीशीटर, कोचियों-बिचौलियों पर निगरानी रखें। अवैध धान परिवहन करने वालों पर कारगर कार्यवाही करें जिससे ऐसे लोग हतोत्साहित हों।

स्वास्थ्य कर्मियों से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग की ली जानकारी

कलेक्टर श्री शर्मा ने बैरियर में कोविड कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग के लिए नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों से बैरियर से आवाजाही करने वालों की टेस्टिंग की जानकारी ली। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जिले में रुकने वाले लोगों की जांच की जा रही है। सीधे अन्य जिलों को जाने वाले वाहनों को टेस्टिंग के लिए नहीं रोका जाता है। कलेक्टर श्री शर्मा ने कोविड टेस्टिंग ध्यानपूर्वक करने के निर्देश दिए।

स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेन्द्रगढ़ के उन्नयन कार्य का किया अवलोकन, प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

कलेक्टर श्री शर्मा ने मनेन्द्रगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के उन्नयन कार्य का अवलोकन किया। स्कूल का उन्नयन कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग को एजेंसी बनाया गया है। कलेक्टर ने संबंधित एजेंसी के अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करें। बच्चों को उत्कृष्ट शैक्षणिक अधोसंरचना प्रदान करने की शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करे। उन्होंने स्कूल परिसर का निरीक्षण कर लाइब्रेरी और साइंस लैब का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने लाइब्रेरी को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने का प्रयास करें। लाइब्रेरी में महापुरुषों के वचन और ज्ञान वर्धक नई किताबें रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 

Related Articles

Back to top button