छत्तीसगढ़
आरक्षक ने अपने ही सरकारी क्वाटर में लगाई फांसी
कोण्डागांव। कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे आरक्षक रामेश्वर नाग ने अज्ञात कारणों से स्थानीय सिटी कोतवाली थाना के सामने स्थिति पुलिस लाइन में अपने ही क्वाटर में शनिवार-रविवार दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वर्तमान में मृतक रामेश्वर नाग हेडली थाना में की पुलिस में आरक्षक क रूप में पदस्थ था । सबसे पहले उसकी भर्ती सहायक आरक्षके के रूप में हुई थी और फिर परमोशन पाकर वह आरक्षक बन गया था। आरक्षक रामेश्वर की पत्नी भी सहायक आरक्षक के पद पर पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक आरक्षक पहले कई दिनों तक मेडिकल लेकर छुट्टी पर गया हुआ था लेकिन इसकी मियाद पुरी होने के बाद भी वह अपनी ड्यूटी पर नही लौटा था और कुछ दिन पहले ही अपने गृहग्राम नारायणपुर जिले के कुरूमेटा से अपने परिवार के पास कोंडागांव लौटा कर आया था।