मदद के लिए समधी को दिए गए पैसे वापस मांगे जाने पर समधी ने अपने ही समधी के साथ मारपीट On being asked for the money given to Samadhi for help, Samadhi assaulted his own Samadhi.
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर
मदद के लिए समधी को दिए गए पैसे वापस मांगे जाने पर समधी ने अपने ही समधी के साथ मारपीट की पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर 294, 506, 34,323 धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अमोरा निवासी भुवन लाल धुरी रोजी मजदूरी का काम करता है परिवार में पैसे की जरूरत पड़ने पर ₹65000 अपने समधी ग्राम मोढ़े
निवासी परशु धुरी को घरेलू काम के लिये ऊधारी दिया था दिनांक 17.01.2022 को ग्राम बेलसरी गैस गोदाम के पास परशु धुरी एवं उसका दोस्त संजय उर्फ खसखस मिले तो प्रर्थी अपना ऊधारी दिये पैसे को परशु धुरी से मांगा तो परशु धुरी व उसका दोस्त संजय उर्फ खसखस धुरी दोनो मिलकर गालीयां देते हुये जान से मारने की धमकी देकर परशु धुरी डंडे से मारपीट की पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर294, 506, 34,323 धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है