Uncategorized

*निषाद समाज भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर चलने वाला सहज और सरल समाज है:योगेश तिवारी*

*(ग्राम बिरोदा में आयोजित गुहा जयंती समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि रहे उपस्थित)*

बेमेतरा:- बेरला ब्लाक के ग्राम बिरोदा में निषाद समाज के द्वारा गुहा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि समारोह में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उन्होंने भगवान राम व सीता माता की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए किसान नेता ने कहा कि निषाद समाज भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर चलने वाला सहज और सरल समाज है। भक्त गुहा निषाद राज निषाद समाज का आदर्श और गौरव है, जिन्होंने भगवान श्री राम की वनवास के दौरान नदी पार कराकर मदद की है। निषाद समाज के ऊपर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद है, जो समाज को सदैव मिलता रहेगा। समय के साथ निषाद समाज विकास की मुख्यधारा से जुड़कर आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में निषाद समाज के लोग हर क्षेत्र में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सरकार से उन्हें और अधिक प्रोत्साहन की जरूरत है। इस दौरान दाऊ राम यादव रामविलास साहु सेवाराम निषाद, लाला निषाद, दीनदयाल, नारायण, बिसाहू, दुर्गाराम, नारद, पुनीत, अरुण, उदय लाल साहू, बोधी राम साहू, रवि कुमार साहू, किशन लाल साहू, हरी राम निषाद, दीना राम साहू, योगराज साहू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button