छत्तीसगढ़बिलासपुरस्वास्थ्य/ शिक्षा

अशोका कालेज पर अवैध वसुली एवं धोखाधड़ी की शिकायत कलेक्टर से की गई

अशोका कालेज ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ,कलेक्टर से की गई शिकायत

कालेज के सम्राट अशोका प्राईवेट आईटी आई के छात्रो ने सबका संदेश को बताया कि वहा के विद्यार्थीयों को प्रवेश के समय 20000/- रूपये लिये गये थे।

 

शिकायत की कॉपी

 

जिसमे आईं डी कार्ड एवम यूनिफॉर्म की राशि शामिल था ,और यह शुल्क कवर्धा में पढ़ाने और परीक्षा केंद्र के लिए लिया गया था। और अब कुछ कारणवश हम विद्यार्थीयों का परीक्षा केंद्र बिलासपुर कर दिया गया है। आगे उन्हीने बताया कि हमको परीक्षा केन्द्र परिवर्तन के विषय में शिक्षको द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं दिया गया था और हमसे पुरी शुल्क लिया गया है जिसमे हमारा यूनिफॉर्म का भी पैसा शमिल था ,अब कालेज प्रशासन हमे यूनिफॉर्म खुद से बनवा लो कहकर 500/- पांच सौ रुपये वापसी दे दी गयी है जिसमे कपड़ा तो क्या सिलाई भी नही हो पाएगी ।और एग्जाम फ्री 374 की जगह हमसे 1000 एक एक हजार की वसूली भी की गई और एक्स्ट्रा पैसे के लिए पुछने पर कवर्धा में ही एग्जाम सेंटर बनाने की बात पर एक्स्ट्रा लेना बताया गया था ।जिसके बाद अब अंतिम समय पर अब जिससे पुरी समस्या (परिवहन, ठहरने, आदि) हम बाहर जाकर रहने खाने परीक्षा का एक्स्ट्रा भार हम छात्रो पर डाला जा रहा है विद्यार्थीयों को समस्या आ रही है। एवं संस्था द्वारा हम विद्यार्थीयों को किसी भी प्रकार की मदद नहीं कि जा रही है। आज पर्यन्त तक हमे आई डी कार्ड भी नही दी गयी है

👉 ये है मांग छात्रो की

हमारे परीक्षा में आने वाली समस्या (परिवहन, ठहरने, आदि ) संस्था अशोका प्राईवेट आईटी आई द्वारा समाधान करे

Related Articles

Back to top button