मंत्री भगत पहुंचे सहपरिवार महामाया देवी मंदिर छेरछेरा त्यौहार की दी बधाई

रतनपुर : माँ महामाया देवी जी के दर्शन हेतु आज सहपरिवार कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत धार्मिक नगरी रतनपुर पहुंचे जहां पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) ने उनका आत्मीय स्वागत किया, तत्पश्चयात माँ महामाया देवी जी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की मंत्री अमरजीत भगत अपने परिवार के साथ मन्दिर ट्रस्ट पहुंचे जहां पर बैठकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को छत्तीसगढ़ के लोकपर्व छेर छेरा की बधाई दी उन्होंने उपस्तिथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) के अध्यक्ष रमेश सूर्या से संगठन के क्रियाकलापों को लेकर एवं सदस्यता अभियान को लेकर काफी गहन चर्चा की जिसके बाद ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या ने बताया की हमारे ब्लॉक के आधे से ज्यादा हिस्सों मे सदस्यता अभियान पूर्ण कर लिया गया बचे हिस्सों मे जल्द हि पूर्ण कर मुख्यालय को बुक सौप दिया जायेगा, जिसके बाद मंत्री अमरजीत भगत अपने परिवार के साथ अपने विधानसभा की ओर प्रस्थान कर गये मंदिर मे ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या,महामंत्री कमल सोनी,यासीन अली,प्रवक्ता राजा रावत,रवि रावत उपस्तिथ् रहे ।