ट्राफिक पुलिस ने ली व्यापारियों की बैठक, यातायात व पार्किँग व्यवस्था को लेकर दिये कई निर्देश
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेके निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिये एवं जिले के मुख्य बाजारों मे भी सुगम आगमन एवं पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित किये जा रहे निरंतर प्रयास के तहत शनिवार को भिलाई के प्रमुख बाजारों के पार्किग व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए एवं मार्केट आने वाले आम नागरिकों के सुगम आवागमन के लिए जवाहर मार्केट व्यापारी संघ, भिलाई 03 मार्केट व्यापारी संघ, सिविक सेंटर व्यापारी संघ की बैठक ली गई जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात बलराम हिरवानी के द्वारा छावनी नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जवाहर मार्केट कमेटी की बैठक की गई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात गुरजीत सिंह के द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 06 भिलाई में सिविक सेन्टर मार्केट कमेटी की बैठक ली गई इसी प्रकार पुरानी भिलाई 03 थाना प्रभारी, संजीव मिश्रा, उप निरीक्षक अशोक द्विवेदी के द्वारा भिलाई 03 मार्केट कमेटी की बैठक का आयोजन पुरानी भिलाई 03 थाने में किया गया बैठक के दौरान व्यापारियों से निम्न बिन्दुओं पर चर्चा किया गया।
बैठकों में व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वे स्वयं अपने वाहन निर्धारित पार्किग पर ही खडा करे जिससे मार्केट आने-जाने वाले आम नागरिकों को किसी प्रकार की परशानियों का सामना न करना पडें़। इसक अलावा पार्किग स्थल में रोड मार्किग, उचित लाईट व्यवस्था, सिक्यूरिटी गार्ड उपलब्ध करावें। नो पार्किग एवं पार्किग स्थल तक पहुंचने के लिए डायवर्सन बोर्ड लगवाये, सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा लगावे जिससे मार्केट में होने वाली समस्त गतिविधियों पर नजर रखी जा सके, यातायात बूथ बनाकर पी.ए सिस्टम के माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा नो पार्किग में खडे वाहनों को निर्धारित पार्किग स्थान में ले जाने के लिए निर्देशित करने के लिए, जीवन रक्षा संबंधी यातायात नियम की जानकारी वाले होर्डिग में प्रदर्श किया जावे- जैसे- दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगावे, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करे, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य बांधे, नो पार्किग में वाहन खडी न करे, शराब व नशे का सेवन कर वाहन न चलाये, तेज रफ्तार वाहन न चलाये, सडक़ पार करते समय जेबरा क्रांसिग का इस्तेमाल करें, नाबालिक से वाहन न चलवाये, वाहन चलाते सडक में बने लेन का उपयोग करे बिना नंबर, बिना परमीट, बिना बीमा लायसेंस का वाहन न चलाये, झ्चार पहिया वाहनों के ग्लास में किसी भी प्रकार का फिल्म का उपयोग न करे। बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा मींटिग के दौरान किये गये चर्चा पर अपनी सहमति प्रदान की गई एवं अन्य सदस्यो से चर्चा कर 03 दिवस में कार्य योजना बनाने हेतु समय लिया गया।