छत्तीसगढ़

बड़े धूमधाम से मनाया गया छेरछेरा Chherchera celebrated with great fanfare

बड़े धूमधाम से मनाया गया छेरछेरा 

 

छत्तीसगढ़/ जाजगिर चापा

जांजगीर जिले के पुटपुरा सिवनी कन्हाईबध पाली खोखरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में अन्न दान का महापर्व छेरछेरा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया छेरछेरा पर्व को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में अच्छा खासा उत्साह

 

 देखा गया बच्चे बड़े जवान बुजुर्गों सब अन्न का दान लेने के लिए गांव के गली मोहल्लों में टोली बनाकर घूम कर छेरछेरा मांगा गया योगेश पांडे शिक्षक ने बताया कि आज के दिन सभी लोग अपने अपने घरों में पकवान बनाकर एक दूसरे को खिलाते हैं ग्रामीण लोग अपने सभी काम को आज बंद करके अपने अपने घर में ही रहते हैं गांव के युवाओं की टोली बाजा बाजे के साथ डंडा नाच करते हुए सभी के घर में जाते हैं साकेत तिवारी ने बताया किस सबसे बड़ा दान अन्न दान को ही माना गया है घर के सभी सदस्यों को कम से कम 5 मुट्ठी अन्न का दान आज के दिन करना चाहिए छेरछेरा पर्व मनाने के लिए गांव के अशोक राठौर रामेश्वर पटेल संतोष धिवर भास्कर साहू बसंत यादव होरीलाल अमर यादव रामकिशोर यादव मेघनाथ यादव लखन बरेट सुधांशु मिश्रा रानू मिश्रा कृसानू तिवारी प्रेमचंद तिवारी भुनेश्वर राठौर सहित ग्रामीणों ने महापर्व को बड़े धूमधाम से मनाया

Related Articles

Back to top button