स्वास्थ्य विभाग का नया करामात उजागर हुआ है

श्रीकांत जायसवाल
कोरिया – स्वास्थ्य विभाग का नया करामात उजागर हुआ है। शासकीय वाहन एम्बुलेंस का दुरुपयोग करते नजर आए स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्टाफ एक तरफ जहा मरीजो को ठीक ढंग से समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध नही होता खाली न होने का हवाला दिया जाता है । तो दूसरी तरफ जिम्मेदार एम्बुलेंस का उपयोग निजी तौर पर उपयोग करते नजर आए जिसके लिए एम्बुलेंस बिल्कुल फ्री रहती है ऐसा प्रतीत होता है। शासकीय वाहन एम्बुलेंस का निजी तौर पर उपयोग व शासकीय वाहन का दुरुपयोग स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है । सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है। कि कोरिया जिला स्थित
केल्हारी उपस्वास्थ्य केंद्र के कुछ स्टाफ व संबंधित क्षेत्र के डॉक्टर की मौजूदगी में एम्बुलेंस लेकर पिकनिक मनाने हसदो नदी के नर्सरी तट पर पहुचे थे । एम्बुलेंस में बकायदा भोजन बनाने के लिए उपयोग आने वाले बर्तन लोड थे। जिसका सोसल मीडिया में भी जम कर वीडियो तैर रहा है।अब देखना होगा कि मामले में संबंधित उच्य जिला के अधिकारी क्या एक्सन लेते है।