Uncategorized

खोखरा पंचायत ने पहले मनरेगा के तहत रमन डबरी तालाब में चलवाया काम, मनरेगा से बना था कुछ हिस्से में तालाब पार , उसी हिस्से की मुरुम के पार को आधी रात को श्रीराम कंस्ट्रक्शन कर रहा खुदाई,मनरेगा से बने तालाब में अब होने लगा उत्खनन,प्रस्ताव में लिखा मिट्टी और हो रहा मुरुम की खुदाई,

जांजगीर चाम्पा – जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम खोखरा आदर्श गौठान के पास रमन तालाब में इन दिनों मनरेगा से बने तालाब में आधी रात को मुरुम उत्खनन लगातार चार दिनों से जारी हैं,एक तरफ पंचायत ने मनरेगा मजदूरों से काम करवाकर तालाब बनवाया , दूसरी ओर मनरेगा मजदूरों का हक मार के तालाब अन्दर की बची मुरुम को श्रीराम कंस्ट्रक्शन को सौंप दिया,जिस मुरुम वाली पार को मंनरेगा के तहत मजदूरों से करवाना था उस पार को पंचायत प्रस्ताव कर श्रीराम कंस्ट्रक्शन को दे दिया ,लेकिन पंचायत ने जो प्रस्ताव बनाया है वह मिट्टी निकालने का प्रस्ताव है न कि मुरुम निकालने का प्रस्ताव , दरसल ठेकेदार मिट्टी नही मुरुम की खुदाई कर रहा हैं,जिसकी शिकायत लगातार अधिकारियों से हो रही हैं, मगर ऐसे कई बड़े – बड़े सवाल उठने लगे है, जिम्मेदार इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं,न तो इसकी जांच हो रही है और न ही कुछ कार्रवाई, इससे महज यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नियम को कैसे ताक में रखकर अनदेखा कर दरकिनार किया जा रहा हैं , आपको बता दे कि आदर्श गौठान के सामने पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत काम करवाकर मनरेगा के मजदूरों द्वारा तालाब बनवाया गया था साथ ही मनरेगा से खुदाई कर तालाब के कुछ हिस्से का जुड़ा हुआ तालाब का पार भी बनवाया गया था जिसमे शाशन का पैसा लगा हुआ है,जिस तालाब पार की बात हो रही है वो पार तालाब के आधे हिस्से में बना था,अब जब ठेकेदार श्रीराम कंस्ट्रक्शन ने ग्राम पंचायत में मिट्टी की मांग की तब पंचायत ने मिट्टी की खुदाई का प्रस्ताव बनाकर दे दिया,परंतु सवाल यहां पर यह उठता है कि पंचायत ने मुरुम नही मिट्टी का प्रस्ताव दिया है,श्रीराम कंस्ट्रक्शन ने मुरुम की खुदाई की ,एक बड़ा सवाल यहाँ और उठ रहा है कि जिस काम को मनरेगा के तहत होना था उस काम को अपने निजी लाभ पहुचाने के लिए ठेकेदार को सौंप दिया,जब खनिज वीभाग के अधिकारी से बात की गई तो अधिकारी ने प्रस्ताव व रॉयल्टी का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया,सूत्रों की माने तो अब तक 80 से 85 हाईवा मुरुम की खुदाई कर ले जाया जा चुका हैं, एक बड़ा सवाल यहा पर और कि आखिर क्या पंचायत अपनी सील मुहर लगाकर पर गाड़ी में रॉयल्टी काटी जा रही हैं, यह एक अपने आप में भी एक बड़ा सवाल हैं,यह मुरुम श्रीराम कंस्ट्रक्शन द्वारा जिले से लगे ग्राम सिवनी से ग्राम बोड़सरा रोड में ढोया जा रहा हैं,इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को भी हैं,मगर जिला प्रशासन इस बात को गंभीरता से संज्ञान में नही लिया हैं , अब देखना यह होगा कि आखिर इस उत्खनन की कहा तक जांच होती हैं या इसमे भी लीपापोती कर दिया जाएगा ये अपने आप में एक बड़ा सवाल हैं,

Related Articles

Back to top button