*सत्ता पाने के लिए कांग्रेसियों ने झूठे वादे किये, सरकार आने पर भूल गये वादे – रामअवतार वर्मा*

नांदघाट से संबलपुर सड़क का ढंग से देखरेख न होने से भाजपाइयों ने राज्य सरकार को जमकर कोसा जिसपर ग्राम सेमरिया के भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा नेता रामअवतार वर्मा ने कहां की नांदघाट से सम्बलपुर की रोड की हाल पूरी तरह से बेहाल न ढंग का सड़क, न ढंग से सड़क का रिपेयर होता है आने-जाने वाले लोगो को कई तरह कि परेशानी उठानी पड़ रही है, आये दिन लोग हादसे का शिकार होते रहते है व लगातार अवैध अतिक्रमण के कारण सड़क किनारे की पाई भी नही बची, साईड से छोटे वाहनों को चलने पर परेशानी उठानी पड़ती हैं,स्कूल बच्चों के आवागमन लगा रहता है, मजबूरन लोगों को सड़क दुर्घटना को लेकर सामना करना पड़ता है ,वही पूर्व में नांदघाट-संबलपुर पहुँच मार्ग के संबध में जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस की प्रदेश सचिव सुशीला जोशी को याद दिलाते हुये बताया की छग के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के विकास यात्रा के आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री जी के रथ घेराव के लिये ग्रामीणजन के साथ संकल्प ली थी। अब तो कांग्रेस का सत्ता शासन हैं, तीन वर्ष पुरा बित गया है विकास के कार्य को आगे लाते पर ये कांग्रेसी मेन सड़क निर्माण तो दुर की बात है, ग्राम का सी सी रोड निर्माण तक नहीं करवाये है, अभी मौसमी वर्षा व बरसात में स्कूल के बच्चों को गणवेश के बजाय, मजबूर बच्चों को रंगीन कपड़े पहन कर स्कूल जाना पड़ता है, ये सब पर कांग्रेसियों की नजर नई है अब तो कांग्रेस का शासन है उनके विधायक, कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुशीला जोशी जी को अब मुख्यमंत्री निवास के सामने जाकर धरने पर बैठना चाहिए, नहीं तो भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता रोड पर उतर चुका है और रोड की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं