छत्तीसगढ़

आदिवासी विकास कोरिया जिला के सहायक आयुक्त डी. डी. तिग्गा DD Tigga, Assistant Commissioner of Tribal Development Korea District

श्री कांत जायसवाल बैकुठपुर

कोरिया /आदिवासी विकास कोरिया जिला के सहायक आयुक्त डी. डी. तिग्गा ने बताया कि विभागीय छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए स्वस्थ तन स्वस्थ मन (स्वास्थ्य सुविधा) योजना 2007 के प्रावधान अन्तर्गत शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु जिले में संचालित 53 छात्रावास एवं आश्रमों में चिकित्सीय परीक्षण हेतु एमबीबीएस या बीएएमएस निजी प्रेक्टिशनर से एक या एक से अधिक संस्थाओं के लिए दिनांक 18 जनवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि अनुबंधित निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक 50 सीटर छात्रावास व आश्रम तथा बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु 750 रुपये प्रति भ्रमण एवं 100 सीटर छात्रावास व आश्रम के बच्चों के चिकित्सीय परीक्षण हेतु 1200 रुपये प्रति भ्रमण मानदेय दिया जावेगा। चिकित्सक माह में कम से कम 02 बार छात्रावास व आश्रम के निवासरत छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे । बालिकाओं के लिए महिला चिकित्सक को प्राथमिकता दिया जायेगा।
निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सक अपने लेटर हेड में एक या एक से अधिक संख्या हेतु अर्जित डिग्री. छग मेडिकल कॉसिंल बोर्ड से मान्यता, अनुभव प्रमाण-पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज के साथ सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरिया के नाम से आवेदन पत्र दिनांक 18 जनवरी तक पंजीकृत डाक से अथवा सीधे जमा कर सकते है। डा

Related Articles

Back to top button