देश की आजादी में भी आदिवासीयों का अभूत पूर्व योगदान : कुरैशी
छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री बदरूदीन कुरैशी ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दुनिया के तमाम आदिवासी भाईयों बहनों बुजुर्गो नवजवान दोस्तों का अभिन्दन करते हुए ईश्वर से दीर्घायु रहने की कामना की,
देश की आजादी के आन्दोलन में हजारों आदिवासीयों ने गिरफ्तारीयां दी और जेल गये उसी प्रकार से आज भी देश की आर्थिक आजादी में भी आदिवासी भाईयों का बहुत बडा योगदान हैं आज हमें यह भी चिंतन करने की जरूरत है कि शासन द्वारा जो संवैधानिक सुविधाएं दी जा रही है व तमाम सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में आदिवासी भाईयों को मिल रहा है या नहीं।
आजादी के बाद जितने कल-कारखाने देश में लगे है उसे सुचारू रूप से संचालित करने में हमारे आदिवासी भाईयों का बहुत बड़ा योगदान है आज मावोवादी हिंसा के नाम पर हर साल सैकडों लोगों की हत्याएं, अपहरण, बलात्कार, अमानवीय घटनाएं इनसे आदिवासी मूलवासी समाज का ही नुकसान हो रहा है हजारों बेकसूर आदिवासी युवक जेल में है,जल जंगल जमीन की लूट तेजी से बढ़ रही है। इसे हमें रोकना होगा तभी हमारा विश्व आदिवासी दिवस मनाने का सार्थक होगा आईए हम सब मिलकर संकल्प ले कि आदिवासीयों के अधिकार के लिए हमसब मिलकर संघर्ष करेगें।