छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का भिलाई प्रवास ,किया सुरक्षा कवच का अवलोकन और संयंत्र का भ्रमण

भिलाई। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शनिवार को भिलाई प्रवास पर पहुंचे। रायपुर विमानतल पहुँचने पर उनका बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विमानतल से भिलाई निवास पहँचने पर बीएसपी के उच्चाधिकारियों ने इस्पात राज्य मंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान  सांसद-दुर्ग  विजय बघेल और भिलाई-चरोदा की महापौर सुश्री चन्द्रकांता मांडले उपस्थित थी। भिलाई निवास के प्रांगण मइस्पात राज्य मंत्री, फग्गन सिंह कुलस्ते को सीआईएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान उन्होंने भिलाई निवास में वृक्षारोपण किया।

इस्पात राज्य मंत्री, श्री कुलस्ते ने संयंत्र भ्रमण की कड़ी में  सर्वप्रथम संयंत्र के मेनगेट के समीप स्थित सुरक्षा उत्कृष्टता केन्द्र पहुँचकर सुरक्षा कवच का अवलोकन किया। सुरक्षा कवच में सुरक्षा के प्रति जागरूकता जगाने हेतु विभिन्न प्रकार के सुरक्षा उपकरणों सहित सुरक्षा पोस्टरों व बैनरों को प्रदर्शित किया  गया है। इस अवसर पर  मंत्री कुलस्ते के समक्ष बीएसपी से संबंधित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसका उन्होंने गम्भीरतापूर्वक अवलोकन किया। इस अवसर पर  सांसद-दुर्ग विजय बघेल, भिलाई-चरोदा की महापौर सुश्री चन्द्रकांता मांडले, बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता एवं कार्यपालक निदेशक संकार्य) पी के दाश विशेष रूप से उपस्थित थे।

मंत्री कुलस्ते उसके पश्चात महामाया ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, यूनिवर्सल रेल मिल एवं रेल व स्ट्रक्चरल मिल में इस्पात एवं रेल्स निर्माण से संबंधित विविध प्रक्रियाओं का गहन व रूचिपूर्वक अवलोकन किया।  इस्पात राज्य मंत्री, फग्गन सिंह कुलस्ते के इस्पात भवन भी गये और आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भिलाई की ऐसी इस्पाती बिरादरी से रूबरू होकर अभिभूत हूँ। मंत्री ने सीईओ सभागार में आयोजित संयंत्र के ओवरव्यू प्रेजेन्टेशन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने संयंत्र के शीर्ष प्रबंधन के साथ संयंत्र के निष्पादन एवं अन्य विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए बल दिया कि भारतीय रेलवे की माँग के अनुरूप रेल्स की आपूर्ति को सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर बीएसपी के सीईओ  अनिर्बान दासगुप्ता सहित संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकार्य पी के दाश, कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा बी पी नायक, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन  एस के खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट  मानस बिस्वास, निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह, महाप्रबंधक प्रभारी परियोजनाएँ ए के भट्टा, सेल रिफ्रेक्टरी यूनिट के कार्यपालक निदेशक एस मंडल और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button