4 विपत्तिग्रस्त परिवार को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
4 विपत्तिग्रस्त परिवार को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा 14 जनवरी 2022। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत चार विपत्तिग्रस्त परिवार को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत दी है। इसके तहत बोड़ला तहसील के ग्राम मगरवाड़ा निवासी अमन सागर की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री कन्हैया (मृतक के पिता) को, ग्राम चिल्फी निवासी कबीरदास पनिका की नाले के पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती अमृत बाई (मृतक की मां) और सुषमा भारती (मृतक की पत्नी) को, ग्राम जैताटोला निवासी जमुना बाई की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री चतुर (मृतका के पिता) और तहसील सहसपुर लोहारा के ग्राम टाटावाही निवासी प्राची खरे की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री चंद्रकुमार खरे को को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई है।
क्रमांक-38/गुलाब डडसेना/ढाले