छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 : निविघ्न तथा सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त Three-tier Panchayat by-election 2021-22: Sector magistrate appointed for smooth and smooth polling

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 : निविघ्न तथा सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

कवर्धा 14 जनवरी 2022। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 निविघ्न तथा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की मतदान केन्द्र, क्षेत्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जारी आदेश के अनुसार कवर्धा जनपद के सेक्टर लघान, सूखाताल, सेमो के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग कवर्धा श्री आई.पी सोमनकर, सेक्टर मड़मड़ा के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अधिकारी श्री विजय कुमार राम, जनपद पंचायात सहसपुर लोहारा के सेक्टर लाखाटोला के लिए उप वन मंडलाधिकारी श्री अनिल साहू, जनपद पंचायत बोड़ला के सेक्टर दुर्जनपुर के लिए परियोजना अधिकारी श्री संदीप पटेल, सेक्टर राजाढार, लूप, चिल्फी के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.यां.से. श्री प्रेमलाल ठाकरे, पंडरिया जनपद के सेक्टर दुल्लापुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री विशाल नेताम, सेक्टर नेउर के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग श्री बी.के. मरकाम और सेक्टर ओढ़ाडबरी, कुण्डा एवं सुरजपुराकला के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.यां.से. श्री ए.एल. उरैहा को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

Related Articles

Back to top button