पिछड़ा वर्ग मोर्चा (भाजपा )ने मानव श्रृंखला बनाकर किया विरोध प्रदर्शन Backward Classes Front (BJP) protested by forming a human chain
*पिछड़ा वर्ग मोर्चा (भाजपा )ने मानव श्रृंखला बनाकर किया विरोध प्रदर्शन* ..
गौरेला पेंड्रा
पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी के द्वारा वर्चुअल बैठक में दिए गए निर्देशानुसार देश के *प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी* जी की सुरक्षा में चूक के विरुद्ध पंजाब सरकार के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर मरवाही दक्षिण मंडल के अंडी ग्राम में विरोध प्रदर्शन किया गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री *संदीप जयसवाल* ने इसे राष्ट्र के विरुद्ध षड्यंत्र बताया प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में चूक को अक्षम्य अपराध बताया ।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित पनारिया ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री के द्वारा जानबूझकर यह गलती की गई है इससे देश के सर्व पिछड़ा समाज में रोष व्याप्त है । उक्त कार्य देशद्रोह की श्रेणी में आता है ।जिलाकोशा अध्यक्ष *राकेश श्रीवास* ने इसे लोकतंत्र का अपमान निरूपित किया ।इतिहास में पहली बार किसी मुख्यमंत्री के द्वारा देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जानबूझकर चूककी गई है ।देश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी ।
उक्त कार्यक्रम में *संदीप जयसवाल* जिला अध्यक्ष( पिछड़ा वर्ग मोर्चा )*रोहित पानारिया* (प्रदेश कार्य.समिति) सदस्य सुश्री *समीरा पैकरा* (विधानसभा प्रत्याशी) *दुर्गेश यादव ,शिव गुप्ता* (जिला महामंत्री ) *राकेशश्रीवास* (कोषाध्यक्ष ) *मुकेश जायसवाल* ,*लिमेश्वर कुशवाहा* (जिला उपाध्यक्ष) *बिरू
विश्वकर्मा,अमोल नायक* (मंडल अध्यक्ष) *सीताराम केवर्ट ,विजय राठौर*गर्वदीप साहू सोशल मीडिया प्रभारी पारस मणि सिंह नन्हा ठाकुर लालमन कैवर्त भोजप्रताप सिंह पंकज तेरसलाल गणेश कामता यादव घूरेलाल गुप्ता धर्मचंद ग्वाल तेजू केवट विशम्भर लाल केवट देवीचरण वाकरे संतराम उद्दे शामिल हुए।