छत्तीसगढ़
कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने किया छोटे देवड़ा धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण Commissioner Mr. Churendra did surprise inspection of small Deora Paddy Procurement Center
कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने किया छोटे देवड़ा धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण
जगदलपुर-कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र ने बुधवार को बकावंड तहसील के छोटे देवड़ा धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बस्तर में मंगलवार से हो रही बारिश को देखते हुए यहां उपार्जित धान के रखरखाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 15 जनवरी तक अंचल में बारिश की संभावनाओं को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने धान को नमी से बचाने के लिए सभी ढेरों को प्लास्टिक और तिरपाल से भली भांति ढककर रखने के साथ ही धान खरीदी केन्द्र में पानी निकासी के लिए भी पूरी व्यवस्था बनाए रखने को कहा।