एमपी की न्यूज एंकर को भिलाई में टैंकर ने कुचला. दुर्घटना स्थल पर ही हो गई मौत
भिलाई। मध्य प्रदेश की निवासी एक न्यूज एंकर को टैंकर ने कुचल दिया इसके कारण दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने भैयय़ा भाभी से मिलने दुर्ग जा रही थी जो एक सीमेंट प्लांट में काम करते थे। दुर्घटना का कारण यह बताया जा रहा है कि कुम्हारी से लेकर सुपेला तक फ्लाई
ओव्हर का कार्य चल रहा है इसी दौरान अत्यधिक धूल उडऩे के कारण सड़क पर पानी डाला जा रहा है यही पानी इस एंकर के लिए जानलेवा साबित हो गया। हुआ यूं कि बुधवार को जब रायपुर से दुर्ग आते समय जैसे ही एंकर भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे सड़क पर पानी होने के कारण इसका स्कूटी स्लिप कर गया और न्यूज एंकर का सर रायपुर से दुर्ग की ओ जा रही
टैंकर के पहिये के नीचे आ गया जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि मृतिका मध्य प्रदेश के कटनी की निवासी थी जो रायपुर के शताब्दि नगर में रहकर एक न्यूज पोर्टल में कार्य करती थी।
पुलिस ने बताया कि जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली पुलिस वहां तुरंत पहुंची और उसके डेथ बॉडी को साई में कर जब चेक किया गया तो उसके पास से आई कार्ड मिला जिसमें न्यूज एंकर महिमा शर्मा पिता अशोक शर्मा लिखा हुआ था
उसके आधार पर उसकी पहचान की गई। महिमा शर्मा 19 वर्ष नाम की न्यूज एंकर रायपुर से दुर्ग अपने भैयय़ा भाभी से मिलने के लिए अपने स्कूटी क्रमांक सीजी 07 बी एल 7690 से आ रही थी। इसी दौरान जैसे ही वह पॉवर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो उसका स्कूटी स्लिप हो गया
उसी समय रायपुर की ओर से उसी दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर सीजी 07 सीबी 0181 दुर्ग की तरफ ही जा रहा था। बगल से निकले इस टैंकर के पिछले पहिए के नीचे युवती का सिर आ गया।
सिर के ऊपर से टैंकर गुजरने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद आसपास लोगों को भीड़ लग गई। टैंकर चालक वहीं गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। उसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद छावनी पुलिस ने लड़की के शव को किनारे कफन से ढक कर रखा और टैंकर व स्कूटी को जब्त कर थाने में खड़ा किया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है।