छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तुषार कांति बोस को दिया जायेगा इस साल का वसुंधरा सम्मान

भिलाई। लोक जागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान इस वर्ष राज्य के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक तुषार कांति बोस को प्रदान किया जाएगा। स्व.देवी प्रसाद चौबे की स्मृति में स्थापित वसुंधरा सम्मान का यह निरंतर 19वाँं आयोजन होगा। सम्मान समारोह बधुवार 14 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित किया गया है। तुषार कांति बोस के नाम का चयन रमेश नैयर, रूचिर गर्ग, ईवी मुरली, सुश्री भावना पांडे, अरूण श्रीवास्तव एवं राघवेंद्र सिंह की छह सदस्यीय निर्णायक समिति के द्वारा किया गया है। आयोजन समिति के सचिव मुमताज ने जानकारी देते हुए बताया है कि तुषार कांति राज्य के अत्यंत वरिष्ठ पत्रकार हैं। देश विभाजन के पश्चात भारत आकर उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। युगांतर एवं अमृत बाजार पत्रिका जैसे समाचार पत्रों में रिपोर्टर के रूप में कार्य किया। तत्पश्चात 12 जनवरी 1959 को बस्तर जैसे सुदूर, दुर्गम और सुविधा विहीन अंचल से सप्ताहिक समाचार पत्र दंडकारण्य समाचार की शुरूआत की। हिन्दी पत्रकारिता का ये वो दौर था जब ज्यादातर पत्रकार श्रमजीवी होते थे और सायकिल पर घूम-घूमकर समाचार एकत्र करते थे। उन्होंने जनवरी 1985 से इस समाचार पत्र का दैनिक प्रकाशन प्रारंभ कर दिया। तुषार कांति बोस संघर्षशील पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। उनका पत्रकारिता जीवन लगभग 60 वर्षों का है। समाचार पत्र के माध्यम से वृहत्तर आदिवासी जनजीवन की आवाज का उन्होंने अत्यन्त साफ गोई के साथ अभिव्यक्ति दी है। वे वर्तमान में समाचार पत्रों से  संबंधित राज्य शासन की अनेक समितियों के सदस्य हैं। बस्तर के अनेक सामाजिक संगठनों से वे जुड़े हुए हैं।

यह भी देखे….

Related Articles

Back to top button