छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 77 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवरात बरामद

भिलाई। दुर्ग पुलिस को  आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शहरी क्षेत्र में 41 चोरियो को अंजाम देने वाले 3 लोगों अनवर खान उम्र 53 साल पाण्डेपारा नेवई बस्ती, सागर सेन उम्र 32 साल मोहन्दीघाट अर्जुन्दा जिला बालोद, द्वारिका दासमानिकपुरी उम्र 30 साल ग्राम मुढीपार खौरागढ जिला राजनांदगांवऔर उसको खरीदने वाले 3 लोगों राजू सोनी उर्फ ओमकार 53 वर्ष सरकण्डा बिलासपुर, सोमचंद सोनी गुड्डू उम्र 48 साल, सरकण्डा बिलासपुर, जितेन्द्र पंवार उर्फ जितु 48 वर्ष सदरबाजार बिलासपुर यानि कुल 6 लोगों पुलिस ने पकड़ उनके पास से  77 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवरात 1 लाख रूपये नगद और चोरी के उपयोग में लाये गये उक्त सामानों को जब्त की है। उक्त बातें दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ दुर्ग के एसएसपी बी एन मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, डीएसपी क्राईम नसर सिद्दिकी, सीएसपी दुर्ग जितेन्द्र यादव, सीएसपी विश्वास चन्द्राकर, बोरी टीआई संतोष मिश्रा भी उपस्थित थे।

आईजी ओपी पाल ने बताया कि नेवई, पदमनाभपुर और पुलगांव क्षेत्र में 41 चोरियां का खुलासा हुआ है। इसमें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें तीन लोग चोरी करते थे और तीन लोग चोरी के सामानों को खपाने का कार्य करते थे। इस चोर गिरोह के लोग पिछले तीन चार सालों से  दुर्ग जिले में चोरी की घटना को अंजाम देने का कार्य कर रहे थे, ये पहले घूम घूम कर सायकल से रेकी करते थे और रात में चोरी की घटना को योजना बनाकर अंजाम देते थे। पुलिस ने 77 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात जिसमें 1 किलो 300 ग्राम चोना, 7 किलो चांदी और एक लाख रूपये नगद बरामद की है। पुलिस इन आरेापियेां को रिमांड में लेगी। यदि इन लोगों ने चोरीके पैसे से कुछ संपत्ति बना ली होगी उसको भी जांच में लिया जायेगा।

इस बार चोरी के सामानों के खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया है।
आईजी श्री पाल ने आगे बताया कि दुर्ग एवं भिलाई के शहरी क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए पुलिस ने इन चोरों को पकडने मुखबीर लगाया था और एसपी मीणा के निर्देश तथा एएसपी संजय ध्रुव, सीएसपी दुर्ग जितेन्द्र यादव, सीएसपी राकेश जोशी, डीएसपी क्राईम नसर सिद्दिकी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर चोरो को पकडने लगातार योजना प्रयास किया जा रहा था जिसके तारतम्य में पिछले माह दिसंबर में अवधपुरी में प्रार्थी गौतम के मकान का ताला तोड़कर चोरी हुई थी इसके आधार पर पुलिस ने कई कई सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला और संदिग्धों को हुलिये के आधार पर जानकारी जुटाये तो पता चला कि इस प्रकार के हुलिए के कुछ लोग श्याम नगर रिसाली में किराये का मकान लेकर रहते है, और के दिन में नही दिखते केवल रात को ही संदिग्ध रूप में नजर आते है, उसके बाद पुलिस उनपर नजर रखने टीम लगाकर लगातार रेकी करते हुए

जब पता चला कि श्याम नगर के इस मकान में ये सभी संदिग्ध एक साथ है, उसी दौरान पुलिस उनके घर पर दबिश देकर उनसे पूछताछ करने लगी उनके द्वारा गोलमोल जवाब दिये जाने पर पुलिस इनको नेवई थाना लाकर पूछताछ की तब ये सभी लोगों से पिछले तीन चार साल से पहले सायकल से रेकी कर सुने मकानों को देखकर रात में योजनाबद्ध तरीके से ये चोरी करते थे। इन सभी लोगों ने नेवई, पदमनाभपुर और पुलगांव में करीब 41 लोगों के यहां चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके बाद इनके पास से चोरी किये गये 1 किलो 3 सौ ग्राम सोना, और 7 किलो चांदी और 1 लाख रूपये नगद, रेकी करने वाली सायकल और चोरी में उपयोग आने वाली अन्य हथियारों और एक होण्डा साईन मोटरसायकल को पुलिस ने बरामद किया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भारती मरकाम, निरीक्षक संतोष मिश्रा, उनि धनीराम नारंगे, उनि धरम मण्डावी, सउनि पूर्ण बहादुर, आरक्षक अनूप शर्मा, उपेन्द्र यादव, पंकज कुमार, संतोष गुप्ता, शमीम खान, शहबाज खान, जुगनु सिंह, पन्ने लाल एवं सायबर सेल, थाना नेवई, चौकी पद्यनाभपुर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

महंगी गाडिय़ों से घूमते थे खरीददार
चोरी का माल खरीदने वाले तीनों सोनार घर पर ही सराफा का काम करते थे। वह लोग कई सालों से चोरी का माल खरीदकर इतना पैसा कमा लिए थे कि महंगी गाडिय़ों से घूमना और लग्जरी लाइफ जीना उनका रोज का काम हो गया था। लोगों को उन पर शक न हो इसके लिए वह किसी से अधिक मतलब नहीं रखते थे। चोरी का माल खरीदने के लिए भी महंगी कार से जाते थे और वापस आ जाते थे, इससे किसी को उन पर शक भी नहीं होता था।

संपत्ति की नीलामी करने के लिए पुलिस लिखेगी पत्र
पुलिस का कहना है कि आरोपी कई सालों से बड़ी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं। उनके द्वारा की गई चोरी का मात्र 40 प्रतिशत ही पुलिस ने जब्त किया है। लगभग 60 प्रतिशत की जब्ती नहीं हुई है। इस रकम से खरीददार और आरोपियों ने कई संपत्तियां बना ली हैं। इसलिए पुलिस उनकी संपत्ति को कुर्क करने के लिए शासन को लिखेगी। सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनुमति लेकर यह कार्रवाई भी की जाएगी।

सीएसपी कार्यालयों में जवानों को लग रहा है बुस्टर डोज-एसएसपी मीणा
एसएसपी मीणा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि बुस्टर डोज के लिए सीएसपी कार्यालयों में केम्प लगाया गया है। बारी बारी से पुलिस कर्मचारियों को डॉक्टर की सलाह से बुस्टर डोज पुलिस के जवानों और अधिकारियों को लगाया जा रहा है। चंद्रखुरी में मिले नर कंकाल का इंजीनियर शिवंाग चंद्राकर से जोड़कर उसका डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। उसके हाथ से जो एक घड़ी जो मिली है उसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी कुछ भी कहने में जल्दबाजी होगी जब तक डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट नही आ जाती।

Related Articles

Back to top button