बंदरो ने जब 45 दिन के घर मे सोते हुए बच्चे को उठाकर पानी मे फेका -पढ़िए पूरी खबर When the monkeys picked up the sleeping child in the house of 45 days and threw it in the water – read the full news

चांदीनगर- बागपत में चांदीनगर क्षेत्र के गढ़ी कलंजरी गांव में बंदरों ने डेढ़ महीने के बच्चे की जान ले ली। शनिवार रात बंदरों ने 45 दिन के बच्चे को पानी से भरे ड्रम में फेंक दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गढ़ी कलंजरी निवासी प्रिंस के 45 दिन के पुत्र केशव उर्फ लडडू को एक महीने पहले भी बंदर उठा ले गए थे।
परिजनों ने तब बंदरों का पीछा किया, तो बालक उन्हें खेतों में मिला था। अब शनिवार रात जब सभी परिजन सोए हुए थे, तो बंदर घर से बच्चे को उठा ले गए। परिजनों को जब बच्चे के गायब होने का पता चला तो उनमें हड़कंप मच गया। उन्होंने शोर मचाया और ग्रामीणों की सहायता से बच्चे की तलाश शुरू की और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। करीब दो घंटे बाद बच्चा घर में ही पशुओं के लिए पानी से भरे ड्रम में पड़ा मिला। परिजन तुरंत ही उसे दिल्ली के एक अस्पताल में ले गए। जहा पर चिकित्सकों के टीम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।