डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में उतरे आरंग और धरसींवा
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से डिस्ट्रिक्ट लेवल बैडमिंटन टूर्नामेंट कराए गए। स्कूल गेम्स के तहत द्रोणाचार्य स्कूल में आयोजित टूर्नामेंट में केवल आरंग और धरसींवा ब्लॉक के खिलाड़ी शामिल हुए। अभनपुर और तिल्दा के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया। जिसके बाद अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 गर्ल्स-ब्वॉयज कैटेगरी में खिलाड़ियों के ट्रायल टूर्नामेंट कराकर रायपुर डिस्ट्रिक्ट की टीम घोषित की गई, जो 10 अगस्त शनिवार को होने वाले जोन लेवल टूर्नामेंट में उतरेगी। टीम: अंडर-14 ब्वॉयज: ऋषभ, सौरभ, चिराग, लिरिक, दिव्यांश। गर्ल्स: वंशिका, दृष्टि, इशिता, इशिका, राषी। अंडर-17: ब्वॉयज: अस्मित, टीजे महेंद्र, विरानेश, वरुण, अधिराज। गर्ल्स: संजना, कृतिका, इशिका पारख, प्रिशिता, अलका। अंडर-19: ब्वॉयज: प्रकाश, शिशिर, अभय, पंकज, अनिल। गर्ल्स: गूरित, पूजस, अंजली, अलेफिया और प्रिया शुक्ला।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117