छत्तीसगढ़

क्षेत्रीय मालगुजार ज्ञानिक लाल चंद्राकर के दशगात्र में बना नियम Rule made in Dashgatra of Regional Malguzar Gyanik Lal Chandrakar

।। क्षेत्रीय मालगुजार ज्ञानिक लाल चंद्राकर के दशगात्र में बना नियम ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

 

।। समीपस्थ ग्राम रापा के क्षेत्रीय मालगुजार ज्ञानिकलाल चंद्राकर के दशगात्र कार्यक्रम में कुर्मी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी एवं समाज प्रमुखों ने वर्तमान महंगाई एवं समाज में समन्वय लाने के दृष्टिकोण से दशगात्र कार्यक्रम के साथ ही साथ अन्य कार्यक्रमों को भी मितव्ययतापूर्वक संपन्न कराने हेतु नियम बनाया। जिसमें अब होने वाले प्रत्येक दशगात्र कार्यक्रम में सामान्य व्यक्ति से लेकर के मालगुजारो तक केवल बड़ा एवं पूड़ी तथा सामान्य भोज से दशगात्र के साथ-साथ विवाह साधौरी एवं अन्य कार्यक्रमों को भी मितव्ययता पूर्वक करने हेतु नियम बनाया ।
कार्यक्रम में अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर , पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, कवर्धा पूर्व विधायक राजा योगीराज, लालजी चंद्रवंशी, लालबहादुर चंद्रवंशी, श्याम कश्यप, सोनू चंद्राकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मुंगेली, राजेश चंद्राकर, जीतेंद्र चंद्राकर, अजय चंद्राकर, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, अधिवक्ता मनोहर चंद्राकर, पप्पू ठाकुर, अशोक चंद्राकर, हरचरण सिंह खनूजा, महेंद्र चंद्रवंशी, देवी चंद्राकर, हरेंद्र चंद्राकर आदि लोग उपस्थित रहे।
अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि इस तरह के नियमों के पालन से निश्चित ही समाज आर्थिक रूप से संपन्न होगा एवं भाईचारे की भावना विकसित होगी हम समाजवादी विचारधारा के पथोंनायक होंगे ।।

Related Articles

Back to top button