छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

न्यू पानी कनेक्शन जोडऩे पदमनाभपुर में लिया जा रहा है शटडाउन, 11 जनवरी और 12 जनवरी को वार्ड 41 से 46 में नही होगी पानी की सप्लाई

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत पद्मनाभपुर की टंकी पुरानी हो जाने के कारण इसके पास में नई टंकी का निर्माण अमृत मिशन के तहत किया गया है। इस नई टंकी में इंटरकनेक्शन का कार्य कर हाइड्रो टेस्टिंग किया जाना है, इंटरकनेक्शन के इस कार्य के लिए शट डाउन की आवश्यकता होगी जिसके कारण  11 जनवरी मंगलवार को शाम को द्वितीय पाली में एवं 12 जनवरी बुधवार को सुबह प्रथम पाली में पाइप लाइन से नलों में पानी की

सप्लाई  वार्ड 41 से 46 तक पद्मनाभपुर के दोनों वार्ड, आदर्श नगर,कसारिडीह,कन्हैयापुरी,फोकट पारा समेत केलाबाड़ी में नहीं हो सकेगी। मंगलवार को सुबह तक सप्लाई जारी रहेगा व बुधवार शाम से सप्लाई नियमित की जा सकेगी। आवश्यकता के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में पानी के टैंकर से सप्लाई की जावेगी असुविधा के लिए निगम प्रशासन खेद व्यक्त करता है। महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त हरेश मंडावी और जलकार्य प्रभारी संजय कोहले द्वारा लोगों को पानी पूर्व से सुरक्षित रखने हेतु अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button