छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जामुल पालिका में पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

भिलाई। नगर पालिका परिषद जामुल में शुक्रवार को प्रथम सम्मेलन का आयोजन किया गया। सुबह सबसे पहले सभी वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। 20 वार्डों के पार्षदों को निर्वाचन अधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान सांसद विजय बघेल, पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे, राकेश पाण्डेय, सत्यन सिंह, मनोज तिवारी संतोष सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के नेता उपस्थित थे।

इसके साथ ही जामुल पालिका में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। कांग्रेस और भाजपा के नेताओं की मौजूदगी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर शपथ ग्रहण खत्म होते ही रणनीति बनने लगी थी। बता दें कि दुर्ग जिले के चार निकायों में से जामुल में ही कांग्रेस को सफलता नहीं मिली। जामुल में भाजपा ने बढ़त हासिल की और उसके 10 पार्षद चुनकर आए। नगर पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए भाजपा को एक और पार्षद की आवश्यकता है। वहीं पालिका में पांच कांग्रेस, चार निर्दलीय और एक जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं।

Related Articles

Back to top button