Uncategorized

*आकस्मिक वर्षा से धान को बचाने कलेक्टर ने दिए निर्देश*

बेमेतरा:- कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने जिले के उपार्जन केन्द्र के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं एवं नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को आज एक पत्र जारी कर निर्देशित किए कि 09 जनवरी से 30 जनवरी तक बारिश की संभावना को दृष्टि मे रखते हुए, खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की आकस्मिक वर्षा से सुरक्षा हेतु चबुतरों मे एक लेयर का डनेज एवं जमीन पर 2 लेयर का डनेज अनिवार्य रुप से रखा जाना सुनिश्चित करें। उपार्जन केन्द्रों मे उपार्जित धान के स्टेकों को पूर्ण रुप से कैप कव्हर एवं तारपोलिन से ढका जाना सुनिश्चित करें। उपार्जन केन्द्र मे मौसम एवं फड़ के अनुरुप सीमित मात्रा में टोकन जारी किया जावे। उपार्जन केन्द्र मे जमा पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उपार्जन केन्द्रों मे प्रति दिवस उतना ही धान खरीदी किया जावे जितना कि तौल पश्चात् शाम 5ः30 बजे तक खरीदे गए धान का पूर्ण रुप से स्टेकिंग किया जा सके। समर्थन मूल्य पर धान की सुरक्षा हेतु उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button