*शहर में आधीरात सुनसान घर का ताला तोड़ चांदी के 15 तोला पायल चोरी के मामले में आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, सिटी कोतवाली बेमेतरा का मामला*
*बेमेतरा:-* बेमेतरा सिटी कोतवाली क्षेत्र में चोरी के एक आरोपी को पकड़ने में पुलिस की टीम को सफलता हाथ लगी है। जिसमें जानकारी के।मुताबिक प्रार्थीया उतरा जोशी पति सावत लाल जोशी उम्र 41 साल साकिन जेवरा थाना बेमेतरा हाल पता फेस- 2 समृद्धि विहार कालोनी फरी थाना व जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि तीन जनवरी को शाम 06 बजे समृद्धि विहार कालोनी स्थित मकान में ताला लगाकर अपने लड़का के साथ ग्राम जेवरा में खेती बाड़ी के फसल मिंजाई देखेरेख के लिए चली गयी थी चार जनवरी की सुबह 08 बजे लड़का के साथ वापस समृद्धि विहार कालोनी स्थित मकान आयी तो देखी कि उसके मकान के मध्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था घर अंदर कमरा में जाकर देखी तो कमरा मे रखे सामान बिखरा हुआ था बैंग के अंदर रखे एक जोड़ी चांदी का पायल वजनी करीबन 15 तोला कीमती करीबन 8000 रुपये, नगदी रकम 3000 रुपये कुल जुमला 11,000 रुपये एवं मतदाता परिचय पत्र, एक नग पैन कार्ड, भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर के द्वारा अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 12/2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षकधर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया को थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। इस प्रकरण में विवेचना माल मुल्जिम पतातलास के दौरान बैजी मेला में एक व्यक्ति संदेस्पद घुमते हुए मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम पता कुशल साहू उम्र 22 साल साकिन वार्ड नंबर 17 रामनगर शीतला पारा गुढियारी रायपुर थाना गुढियारी जिला रायपुर का होना बताया। उक्त प्रकरण के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा प्रार्थिया के सुने मकान में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गये एक जोड़ी चांदी का पायल वजनी करीबन 15 तोला कीमती करीबन 8000/- रुपये, नगदी रकम 500 रुपये कुल जुमला 8,500/- रुपये एवं मतदाता परिचय पत्र, एक नग पैन कार्ड, भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक को जप्त कर बरामद किया गया।जिसमे आरोपी कुशल साहू पिता दुवास साहू उम्र 22 साल साकिन वार्ड नंबर 17 रामनगर शीतला पारा गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर को विधिवत गिरफ्तार कर विगत छह जनवरी को माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक पवन सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, आरक्षक इंद्रजीत पांण्डेय, विनोद पात्रे, राजकुमार भास्कर, राजेश ध्रुव, मनीष मिश्रा, खेमलाल निषाद एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।