नीरज पाल को मिला निगम महापौर का ताज़, गिरवर बंटी साहू निगम अध्यक्ष निर्वाचित….
भिलाई – भिलाई नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने इस बार पूर्ण बहुमत के बाद आज भिलाई निगम में अपनी सरकार बना ली है, 37 पार्षदों व निर्दलीयों के समर्थन से भिलाई नगर निगम के नए महापौर के रूप में नीरज पाल और गिरवर साहू सभापति पद के लिए निर्वाचित हो गए हैं । राजनीतिक चर्चाओं के बाद कांग्रेस ने कद्दावर नेताओं को किनारा करते हुए नीरज पाल को महापौर के लिए चयनित किया एवं कांग्रेस पार्षदों ने शीर्ष नेताओ के निर्णय का सम्मान करते हुए सहर्ष नीरज पाल को महापौर के रूप में स्वीकार कर लिया ।
कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने में भिलाई के नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर की भूमिका अहम मानी जा रही है । नामांकन भरने से लेकर परिणाम घोषित होने तक के असंतुष्ट को संतुष्ट करने में धर्मेन्द्र यादव ने अहम् भूमिका निभाई है, वहीं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने सभी पार्षद प्रत्याशियों का मनोबल ऊंचा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी । बता दें कि कांग्रेस ने 20 साल बाद भिलाई नगर निगम में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की । इससे पहले भिलाई निगम चुनाव में अभी तक कांग्रेस को 70 वार्ड वाली सीट में पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं हुआ था, किंतु इस बार 70 वार्ड में से 35 वार्ड कांग्रेस के खाते में आ गई वहीं कई निर्दलीय पार्षद ने भी कांग्रेस को समर्थन दे दिया, इस बारे में जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर का कहना है, कि इस जीत का सेहरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहित और कल्याणकारी योजनाओं को जाता है, जिनके कारण आम जनता का विश्वास कांग्रेस पर बना है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कल्याणकारी योजनाओं के कारण आम जनता ने एक बार फिर से भिलाई नगर निगम की कमान कांग्रेस को सौंपी है, और निगम के विकास के लिए कांग्रेस पर भरोसा जताया है ।