जांजगीर

प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों पर होगी अर्थदण्ड की कार्रवाई, कोविड की रोकथाम व सुरक्षा के लिए कलेक्टर ने दिये निर्देश,

जांजगीर-चांपा, – कोविड संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए लागू प्रोटोकॉल का का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अब दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में कोविड की तीसरी लहर और नये वेरियंट ओमिक्रॉन की रोकथाम व सुरक्षा के लिए जिले में समुचित उपाय किये जा रहे हैं। कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाने के लिए दल गठित की गई है। इसके अलावा कोविड जांच और उपाचार की भी समुचित व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने पुलिस, राजस्व और संबंधित निकाय के संयुक्त दल द्वारा दुकानों, बाजारों, भीड़ वाले स्थानों में मास्क और प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों पर अर्थदण्ड की कार्रवाई करने कहा है। दुकानों के सामने गोल घेरा बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने और हाथ धोने व सेनेटाइजर की व्यवस्था करने कहा कहा गया है। इसका पालन नही करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई के निर्देश दिये गए हैं। इसके अलावा कलेक्टर ने कोविड की तीसरी लहर और नये वेरियंट ओमिक्रॉन की रोकथाम व समुचित उपचार के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिये है। पूरी क्षमता के साथ कोविड जांच की संख्या बढ़ाने कहा गया है। जांच के लिए विकासखंडवार लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button