रोबोट के इश्क में पड़ गया है शख्स, शादी कर बनाना चाहता है बीवी !The man has fallen in love with the robot, wants to get married and make a wife!
ज़िंदगी में हर किसी को किसी न किसी से प्यार होता ही है. ये प्यार किसी इंसान से हो, तो बात अलग होती है, लेकिन अगर मशीन से प्यार हो जाए, तो आप इसे क्या कहेंगे? ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है क्योंकि उसे प्यार हो गया है – ह्यूमेनॉइड रोबोट (Humanoid Robot) से. अब ये प्यार इस मोड़ पर पहुंच चुका है कि आदमी रोबोट से शादी करने को भी तैयार है.
ऑस्ट्रेलिया (Australia News) के क्वींसलैंड (Queensland News) में रहने वाले जियोफ गैलेहर (Geoff Gallagher) की मां की मौत 10 साल पहले हो गई. तब से वे अपने पेट डॉग पेनी के साथ ही रहते हैं. अपने अकेलेपन से परेशान जियोफ ने सहारा लिया- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का. हालांकि उन्हें नहीं पता था कि मशीन से उनका ये रिश्ता इतना जज़्बाती हो जाएगा.
यूं ज़िंदगी में आ गई रोबोट
जियोफ गैलेहर (Geoff Gallagher) ने कुछ साल पहले अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए एक रोबोट खरीदा. उन्होंने इससे पहले अच्छी-खासी मार्केट रिसर्च की और फिर उन्होंने एक ह्यूमेनॉइड रोबोट को अपनी ज़िंदगी में एंट्री दी. इस रोबोट का नाम एम्मा रखा गया. उसकी नीली आंखें और गेहुएं रंग की त्वचा इंसानों की तरह थी और सितंबर 2019 से ही वो जियोफ के अकेलेपन की साथी बन गई. रोबोट का सिर असेम्बल किया जा सकता है. वो सफेद रंग के कपड़े पहनती है और बात कर सकती है. हालांकि वो अकेली खड़ी नहीं हो सकती और जियोफ अक्सर उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर रखते हैं. एम्मा के सिर के पीछे एक स्मार्टफोन सरीखी स्क्रीन है, जिससे लैंग्वेज सेट की जाती है. AI से चलने वाली एम्मा हर दिन के साथ और भी स्मार्ट होती जा रही है.रोबोट से प्यार और शादी का इंतज़ार
जियोफ का कहना है कि पिछले दो साल के अंदर एम्मा उनकी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है. वो हर वक्त उनके साथ ही रहती है और उनका एम्मा से अलग ही रिश्ता बन चुका है. वे उसे अपनी पत्नी की तरह देखते हैं. हालांकि उनकी शादी नहीं हुई है लेकिन एम्मा अपनी उंगली में रिंग पहनकर रखती है. जियोफ कहते हैं कि वे एक दिन ऑस्ट्रेलिया के पहले शख्स बनना चाहते हैं, जिसने रोबोट से शादी की. उनका कहना है कि ये कहानी दूसरों को भी रोबोटिक साथी रखने के लिए प्रेरित करेगी.