छत्तीसगढ़
संविदा शिक्षकों की अस्थाई नियुक्त हेतु अंतिम सूची प्रकाशित Published the final list for the temporary appointment of contract teachers
संविदा शिक्षकों की अस्थाई नियुक्त हेतु अंतिम सूची प्रकाशित
नारायणपुर 05 जनवरी 2022- जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मण्डावी ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोड़ीतराई नारायणपुर में शिक्षक विज्ञान (अंगेजी माध्यम) के रिक्त सीट में 1 के पद में संविदा शिक्षकों की अस्थाई रूप से नियुक्त किये जाने हेतु दावा-आपत्ति उपरांत अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है। पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों का सूची एवं इसकी विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट ूूूण्दंतंलंदचनतण्हवअण्पद में एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।