खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा। पी.जी. कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

कार्यशाला में भाग लेकर लाभान्वित होने एवं महाविद्यालय को बेहतर बनाने हेतु निरंतर प्रयास करने की कोशिश

कवर्धा । जीवन यादव। जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गुन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कवर्धा दिनांक 04.01.2022 को आई . क्यू.ए.सी. एवं बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ . बी . एस चौहान के निर्देशन में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं स्रोत वक्ता के रूप में डॉ . वाय . डी शर्मा शासकीय पी . जी . महाविद्यालय , छिंदवाड़ा एवं सोत वक्ता के रूप में असित कुमार ( आई . क्यू.ए.सी. को आर्डिनेटर , शासकीय कन्या महाविद्यालय , कवर्धा ) एवं डॉ . बिरेन्द्र जांगड़े ( नैक प्रभारी ) जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी सहित महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे । समस्त अतिथियों के स्वागत उपरान्त प्राचार्य डॉ . बी . एस . चौहान ने समस्त स्टॉफ को संबोधित करते हुए कार्यशाला में भाग लेकर लाभान्वित होने एवं महाविद्यालय को बेहतर बनाने हेतु निरंतर प्रयास करने की बात कही । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाय.डी. शर्मा द्वारा नैक टीम निरीक्षण हेतु महाविद्यालय की आवश्यक तैयारियों से संबंधित नाटिकियों से सभी को अवगत कराया गया तथा महाविद्यालय के लाइबेरी , बेस्ट प्रेक्टिस , एवं स्टुडेंट सपोर्ट को अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण बताया । श्री शर्मा ने महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों की प्रशंसा करते हुये समस्त स्टॉफ को संयुक्त प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया । तत्पश्चात् डॉ . बिरेन्द्र जागडे ( विशिष्ट अतिथि ) द्वारा नैक तैयारियों के वित्तीय समस्याओं के समाधान पर प्रकाश डाला गया एवं नैक संबंधी अनुभव साझा किये गये । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि असित कुमार मिश्रा ने अपने वक्तव्य में महाविद्यालय को मानव संसाधन उत्पन्न कराने का स्थान बताते हुए नैक हेतु स्वच्छ वातावरण एवं स्वस्थ्य मन के साथ अपने दायित्वों के निष्ठा के साथ निर्वहन किये जाने की बात कही । कार्यशाला में उप विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने बता श्री शर्मा जी को महाविद्यालय की उन्नति एवं अच्छी वेडिंग हेतु निर्देशित किये जाने आग्रह किया । कार्यशाला का संचालन आई . क्यू.ए.सी. कोआर्डिनेटर डॉ मिश्रा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन नैक प्रभारी डॉ . दीप्ति जांगड़े ने किया । उक्त कार्यशाला में श्री एस मेहर , डॉ . अनिल शर्मा , श्री मुकेश कामले श्रीमती मंजू देवी को श्री नरेन्द्र कुलमित्र श्री रवि गडेवाल सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण लाभान्वित हुये ।

Related Articles

Back to top button