खबर का असर: कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र प्रभारी को निलंबित किया, किसानों से पैसे लेते वीडियो वायरल,
जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ ब्लॉक के भैंसों धान खरीदी केंद्र में स्टाफ के द्वारा किसानों से टोकन और आवक काटने के नाम पर पैसे लेते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया है। इस खबर को “सबका संदेश” ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने संज्ञान लेते हुए ग्राम भैंसों के धान खरीदी केंद्र प्रभारी पंचम दास वैष्णव को तत्काल निलंबित कर दिया है। वही, कलेक्टर ने विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है। पामगढ़ के भैंसों धान खरीदी केंद्र पर स्टाफ के द्वारा किसानों से आवक के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी, इसका वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसमें स्टाफ द्वारा किसानों से पैसे लेते दिख रहा था। जिसके चलते हैं प्रभारी को तत्काल खरीदी केंद्र से हटा दिया गया है। भैंसों धान खरीदी केंद्र में प्रभारी के सह पर वहां के स्टाफ द्वारा किसानों से पैसे लेते वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई की है। इधर, लगातार अधिकारियों के पास आ रही शिकायत के बाद जिले की यह पहली बड़ी कार्यवाही है। वही जिले के धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी प्रकार की शिकायत आने के बाद पर तत्काल हटा दिया जाएगा और कार्यवाही भी की जाएगी।