छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
ट्रेन से कटकर युवक ने की खुदकुशी
भिलाई। भिलाई-3 में मुंबई हावड़ा रेल मार्ग के डाउन लाइन पर गांधी नगर कब्रिस्तान से ठीक पहले एक युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। घटना गुरूवार दोपहर पौने 1 बजे के आसपास की है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। गुरूवार दोपहर के वक्त एक युवक साइकिल लेकर गांधी नगर भिलाई-3 में रेल पटरी के किनारे पहुंचा। उसने साइकिल खड़ा करके ताला लगाया। फिर दुर्ग से रायपुर की दिशा में जा रही ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष होने का अनुमान है। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मृतक के जेब की तलाशी ली तो साइकिल के चाबी के अलावा उसकी पहचान साबित करने वाली कोई भी चीज नहीं मिली।
यह भी देखे…..