कचरे के डिब्बे में खून से लथपथ, टॉयलेट पेपर में लिपटा, हवाई जहाज में इस हाल में मिला नवजातकचरे के डिब्बे में खून से लथपथ, टॉयलेट पेपर में लिपटा, हवाई जहाज में इस हाल में मिला नवजात Soaked in blood in a garbage can, wrapped in toilet paper, newborn found in this condition in an airplane
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/01/aeroplane-16378968053x2-1.jpg)
नई दिल्ली. मॉरिशस (Mauritius) में एयरपोर्ट स्टाफ को प्लेन की टॉयलेट में मौजूद कचरे के डिब्बे में एक नवजात मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवजात खून से लथपथ था और टायलेट पेपर से लिपटा हुआ था. फिलहाल, मामले में पुलिस ने एक महिला को निगरानी में लिया है. वहीं, बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से छुट्टी होने के बाद पुलिस महिला से आगे की पूछताछ करेगीबीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आशंका जताई जा रही थी कि मेडागास्कर की 20 वर्षीय महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यह विमान मेडागास्कर से 1 जनवरी को सर सीवोसागुर रामगूलम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था. एयरपोर्ट अधिकारियों को नियमित कस्टम जांच के दौरान नवजात मिला था. फिलहाल, बच्चे का अस्पताल में इलाज जारीरिपोर्ट के अनुसार, जिस महिला पर बच्चे की मां होने का संदेह जताया जा रहा था, पहले तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया. इसके बाद महिला को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां इस बात की पुष्टि हो गई कि उन्होंने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया है. महिला और बच्चे दोनों की हालत बेहतर है. मॉरिशिस में दो साल के वर्क परमिट पर आई महिला से अस्पताल से पूछताछ की जानी है. साथ ही उनपर नवजात को छोड़ने के चलते मामला दर्ज होगा.