देश दुनिया
कड़ाके की ठंड का दिखने लगा असर, कक्षा 8 तक के स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला The effect of severe cold was visible, big decision regarding schools till class 8

पटना. उच्च पर्वतीय प्रदेशों में लगातार हिमपात और खराब मौसम का असर उत्तरी और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों पर भी पड़ने लगा है. इस वजह से इन दिनों पूरा बिहार कड़ाके की ठंड से कांप रहा है. पछुआ हवाओं ने इस परेशानी को और बढ़ा दिया है. प्रदेश के कई हिस्से भीषण शीतलहर की चपेट में हैं. भीषण ठंड को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को 8 जनवरी तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. इस अवधि में पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल नहीं खुलेंगे. मौसम के मिजाज को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा.