निकली हैं बंपर नौकरियां, 12वीं पास के लिए शानदार मौका, जल्द करें आवेदन Bumper jobs are out, great opportunity for 12th pass, apply soon
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने स्टाफ नर्स और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में सिर्फ 4 दिनों का समय और बचा है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in के जरिए 5 जनवरी 2022 रात 12 बजे से तक आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि कुल 554 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 दिसंबर 2021 से जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.
HPSSC Recruitment 2021-22: इन रिक्त पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन
स्टेनो-टाइपिस्ट के 66 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (एकाउंट्स) के 78,स्टाफ नर्स के 85,ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 18 और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (IT) के 200 सहित विभिन्न पदों के करीब 554 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी पदों की संख्या और इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
HPSSC Recruitment 2021-22: शैक्षणिक योग्यता
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं स्टेनो-टाइपिस्ट पदों के लिए अभयर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी को शॉर्ट-हैंड और कंप्यूटर पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. कनिष्ठ लेखाकार पद के लिए अभ्यर्थी के पास बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को देखें.
HPSSC Recruitment 2021-22: आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.
HPSSC Recruitment 2021-22: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 360 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए 120 रुपए आवेदन फीस निर्धारित किया गया है.HPSSC Recruitment 2021-22: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा तिथि की जानकारी अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी के जरिए दी जाएगी
.HPSSC Recruitment 2021-22: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 6 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 5 जनवरी 2022
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें