देश दुनिया

अब घने कोहरे में भी नहीं रद्द होगी फ्लाइट, जानें दरभंगा एयरपोर्ट की नई व्यवस्था Now the flight will not be canceled even in dense fog, know the new arrangement of Darbhanga Airport

दरभंगा. बिहार के दरभंगा स्थित एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से कोहरे के कारण फ्लाइट रद्द होने की समस्या से अब जल्द राहत मिलने जा रही है. इसके लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर AGL लाइटिंग सिस्टम को लगाया जा रहा है. इसका एक सर्किट लग कर तैयार हो गया है और दूसरा सर्किट लगाने का काम जारी है. जैसे ही AGL यानी एयरपोर्ट ग्राउंड लाइटिंग सिस्टम का यह दोनो सर्किट लग कर तैयार हो जाएगा वैसे ही दरभंगा एयरपोर्ट पर इन लाइट के सहारे कोहरे के बीच भी फ्लाइट (Flight From Darbhanga) को लैंड और टेक ऑफ कराया जाना सम्भव हो जाएगा.ऐसे में जाड़े के समय फ्लाइट कैंसिल के कारण यात्रिओं की परेशानी भी कम होगी. हालांकि अभी भी इसके लिए लोगो को थोड़ा इंतजार करना होगा. दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर मनीष कुमार ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि AGL लाइटिंग सिस्टम का एक सर्किट लग कर तैयार है जबकि दूसरे सर्किट को लगाने का काम जारी है. उन्होंने बताया कि जैसे ही यह लाइटिंग सिस्टम पूरी तरह लग कर तैयार हो जाएगा फ्लाइट को खराब मौसम में भी पायलट इन लाइट के सहारे फ्लाइट को लैंड और टेकऑफ करा लेगा.उन्होंने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट की विजीविलिटी फिलहाल 2500 से 3000 है, ऐसे में AGL लाइटिंग लग जाने के बाद यह विजीविलिटी घट कर 1600 हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष पहले की तरह कोहरे के कारण फ्लाइट कम रद्द होगी. अगर फ्लाइट रद्द होगी भी तो उनके कुछ टेक्निकल इश्यू हो सकते हैं. फिलहाल 2500 से 3000 विजिबलिटी पर फ्लाइट का आना जाना होता है. मालूम हो कि दरभंगा एयरपोर्ट के खुल जाने से वहां यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और दरभंगा से देश के लगभग हर एक हिस्से के लिए विमान सेवा जारी है.

Related Articles

Back to top button