ट्रक की चपेट में आने से एक्टिवा सवार की मौत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। ट्रक की चपेट में आने से गुरुवार को पॉवर हाउस आंबेडकर चौक में एक्टिवा चला रहे व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रक के पहिए में सिर कुचल जाने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो पाई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर छावनी थाना पुलिस पहुंची। टीआई भावेश साव ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पावर हाउस आंबेडकर चौक में ट्रैफिक सिग्नल छूटते समय यह हादसा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक रायपुर से नागपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच में एक्टिवा सवार नंदिनी से सेक्टर की ओर आ रहा था। तभी सिग्नल ग्रीन होते ही ट्रक आगे बढ़ा इसी बीच एक्टिवा चालक उसकी जद में आ गया। ट्रक के सामने पहिए के नीचे आने से चालक की सिर पूरी तरह कुचल गया है। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। नेशनल हाइवे 53 में दर्दनाक सडक़ हादसे के बाद मृतक के शव को छावनी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के बाद लगभग आधे घंटे तक नेशनल हाइवे में जाम लगा रहा। फिलहाल मृतक के पास मिले सामान से उसकी पहचान जानने में पुलिस जुटी हुई है।