छत्तीसगढ़

सेटिंग से खुल रहा टैंडर, पहले ही बट चुके है कार्य

*ब्रेकिंग न्यूज* सेटिंग से खुल रहा टैंडर, पहले ही बट चुके है कार्य। देवेंद्र गोरले डोंगरगढ- सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 जून को निकाली गई 9 कार्यो की निविदा में 5 कार्यो का टैंडर पहले ही सेटिंग से बट चुका है 4 कार्यों को हमारी खबर के बाद निरस्त किया गया है केवल दिखावे के लिए आज टैंडर खोला जा रहा है। 5 कार्यों में सामुदायिक भवन निर्माण कायस्थ पारा का टैंडर अनमोल कंस्ट्रक्शन, पेंशनर भवन मरम्मत का टैंडर इंदरपाल सिंह राजा, वार्ड नं 8 मंदिर के सामने दुकान निर्माण का ठेका किशोर यादव, हाईस्कूल के सामने दुकान निर्माण श्याम इंडस्ट्रीज, नेहरू कॉलेज के सामने दुकान निर्माण इंदर पाल सिंह राजा को दिया जा रहा है। केवल अपने स्वार्थ के लिए सत्ताधारी दल के इशारे पर सीएमओ हेमशंकर देशलहरा के द्वारा नियम विपरीत कार्य किये जा रहे हैं सूत्रों ने बताया कि सभी कार्यों की कुल लागत का लगभग 5 प्रतिशत कमीशन क्षेत्र के विधायक, सीएमओ व इंजीनियर में बांटा जाएगा। हम अपने पाठकों को बता दे कि अभी टैंडर खोलने की प्रकिया प्रारंभ हुई है और हम अपनी भविष्यवाणी उसके पूर्व कर रहे हैं जिसके शतप्रतिशत सच होने की पूरी सम्भावना है।

Related Articles

Back to top button