छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नए साल में एक जनवरी को घर का कचरा ले जाने वालों को फूल देकर करें सम्मानित विधायक,

दुर्ग। विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने लोगों से अपील की है कि वे नये साल में आगामी 1 जनवरी को घर का कचरा ले जाने वाले स्वच्छ्ता दीदियों को फूल देकर सम्मानित कर यादकर बनाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ्ता हमारा महत्वपूर्ण चीज है,आपके घर और शहर को स्वच्छ रखते है सभी मौसम में काम करते हैं। उनका सम्मान करना हमारा हक बनता है,इस मुहिम को एक बेहतर शुरुवात करने के लिए साल का सबसे अच्छा दिन है।  आप सभी स्वच्छ्ता दीदियों को सम्मान कर उन्हें एक फूल देकर एक अच्छी से फ़ोटो लेकर हमारे व्हाट्सअप नंबर 8889449856 में पोस्ट करें, समस्त वार्ड से एक आकर्षक फ़ोटो का चयन करके भेजने वाले को सम्मानित किया जाएगा।

जन आंदोलन बन चुका स्वच्छता अभियान, शहर में दिखने लगा है,कुछ ऐसा ही कमाल शहर की महिलाओं ने कर दिखाया है ऐसा कमाल,जिन्हें लोग अब स्वच्छता दीदियांÓ कहते हैं। दरअसल, ये स्वच्छता दीदियां न सिर्फ कचरे के निस्तारण कर रही हैं, बल्कि एक साल में कचरे के निस्तारण और यूजर चार्ज से रुपये भी कमा रही हैं। इन्होंने शहर की सूरत बदल दी है। वहां की ‘स्वच्छता दीदीयाÓ कचरे का निस्तारण कर मोहल्ले कालोनी की सड़कों, गलियों और चौक-चौराहों को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।खुले में शौचमुक्त,शहर प्लास्टिक एवं कूड़ा-करकट मुक्त स्लम एरिया भी बन गया है। इस अभियान को स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अतिरिक्त कमाई का जरिया बनाया है।

कचरा अपशिष्ठ को अलग-अलग करती हैं
स्व सहायता समूह की महिलाएं सफाई मित्र के रूप में घर-घर जाकर कचरा संकलित करती हैं। सेग्रीगेशन शेड यानि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र में वे संकलित कचरा में से उनकी प्रकृति के हिसाब से उन्हें अलग-अलग करती हैं। कूड़े-कचरे के रूप में प्राप्त पॉलीथिन,खाद्य सामग्रियों के पैकिंग रैपर, प्लास्टिक के सामान, लोहे का कबाड़ एवं कांच जैसे ठोस अपशिष्टों को अलग-अलग करने के बाद बेच दिया जाता है।

Related Articles

Back to top button