धमधा ब्लॉक के बैंक शाखा व सोसायटीयों में निरीक्षण दल ने दी दबिश

दुर्ग। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के डायरेक्टर शिव चन्द्राकर ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसानों की चिन्ता करते हुए, धान उपार्जन केन्द्रों एवं समितियों का दौरा किया ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेषानी जैसे समितियों में धान विक्रय करने, शाखाओं से पेयमेंट प्राप्त करने, या समितियों से खाद प्राप्त करने में ना हो एवं इसका तत्काल समाधान कराया जा सके। इस कड़ी में श्री चन्द्राकर जो कि धमधा ब्लॉक से बैंक संचालक है उन्होने बैंक शाखाओं का निरीक्षण व सोसायटियों का निरीक्षण करने हेतु दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम तय करते हुए प्रथम दिवस पर समिति कुम्हारी, ओटेबंध, गोढ़ी, लिमतरा, नारधा, बैंक शाखा मुरमुंदा, समिति मोहरेंगा, अहिवारा, बैंक शाखा अहिवारा, समिति अहेरी का निरीक्षण किया पष्चात दूसरे दिन समिति कोडिय़ा, कन्हापरपुरी, बैंक शाखा धमधा, समिति देवरी, ठेंगाभाठ, पेन्ड्रावन, बैंक शाखा घोंठा समिति लिटिया, बोरी, बैंक शाखा बोरी, समिति हिर्री, टेमरी में समिति अध्यक्ष, संचालक मण्डल के सदस्यों से भेंट मुलाकात कर आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए समिति प्रबंधको को दिषा-निर्देष देते हुए किसानों को धान खरीदी में किसी भी प्रकार से परेषानीयों का सामना ना करना पड़े इसकी चिन्ता करने के लिए सचेत किया। किसानों के लिए खुषी की बात यह है कि गत वर्ष की तुलना में हमारे दुर्ग जिला, बालोद जिला बेमेतरा जिला में इस वर्ष धान की खरीदी दोगुना होने का अनुमान लगाया जा सकता है। पूरे धमधा ब्लॉक के सोसायटियों में बाकि व्यवस्था सुचारु रुप से चलने के लिए समिति प्रबंधकों व बैंक शाखा प्रबंधकों को षाबासी देते हुए इस बड़े काम को निरंतर षांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए कहा गया इस पूरे दौरे के दौरान सबसे बड़ी समस्या धान परिवहन का देखा गया जिसके लिए कलेक्टर साहब से बात कर जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा तथा खाद की सप्लाई में भी कमी देखी गई है। जिसके लिए भी उच्च अधिकारियों से बात कर दूरस्थ कर लिया जायेगा।